जिला योजना में शामिल हुआ प्रेम नगर का अस्पताल

झांसी। प्रेमनगर में अस्पताल की समस्या का हल होने की आस जग गई है। बृहस्पतिवार को हुई जिला योजना समिति की बैठक में सदर विधायक रवि शर्मा की ओर से ये मुद्दा उठाया गया। इस पर जिले के प्रभारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने प्रेमनगर में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकृत करने का प्रस्ताव जिला योजना में शामिल करने के निर्देश दिए।


एक लाख से अधिक की आबादी वाले महानगर के प्रेमनगर इलाके में सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर एकमात्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित है। ये दोपहर बाद बंद हो जाता है। रात में आकस्मिक स्थिति क्षेत्र की जनता पर भारी पड़ जाती है। चौबीस घंटे खुलने वाले आधुनिक संसाधनों से युक्त अस्पताल की स्थापना की मांग यहां लंबे समय से की जा रही है। क्षेत्र की इस समस्या को अमर उजाला में प्रमुखता से उठाया जा रहा है। साथ ही, अस्पताल की स्थापना के लिए क्षेत्रीय लोगों द्वारा चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान का भी अमर उजाला सहभागी बना हुआ है। पांच फरवरी के अंक में प्रकाशित खबर ‘अस्पताल के लिए जनता के साथ पार्षद भी हुए लामबंद’ तथा छह फरवरी के अंक में प्रकाशित खबर ‘घर-घर पहुंची प्रेमनगर में नई अस्पताल की मुहिम’ के जरिये क्षेत्रीय लोगों की भावनाओं को दर्शाया गया। 
इसका खास असर हुआ है। बृहस्पतिवार को विकास भवन में हुई जिला योजना समिति की बैठक में नगर विधायक रवि शर्मा ने इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि प्रेमनगर जैसा बड़ा इलाका सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित बना हुआ है। यहां चौबीस घंटे खुलने वाला संसाधनयुक्त अस्पताल बेहद जरूरी है। जिले के प्रभारी मंत्री ने भी इसे गंभीरता से लिया। उन्होंने तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उच्चीकृत करने का प्रस्ताव जिला योजना में शामिल करने के निर्देश दिए।