किसानों की आमदनी दुगनी करने का वादा किआ था भाजपा सरकार ने लेकिन चौथाई रह गयी आमदनी ★★★ *अरविंद वशिष्ठ* 

 


झाँसी


उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान  पर आज शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अरविंद वशिष्ठ के नेतृत्व में सदर विधायक माननीय श्री रवि शर्मा को किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा उक्त अवसर पर किसानों की समस्याओं से अवगत कराते  हुए शहर अध्यक्ष श्री अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि हम लोगों ने किसानों के बीच जाकर उनका दर्द समझा है और उन्हें क्या-क्या समस्याएं हैं किसानों के माध्यम से ही  प्राप्त की है।  आज  सबसे प्रमुख समस्या अन्ना जानवर की है जिसे किसान रात रात रात भर जाग कर



भगाता है उसको इस काम का कोई पैसा कोई मजदूरी नहीं मिलती यह काम उसकी किसानी के अंतर्गत नहीं आता।  मेरा उत्तर प्रदेश सरकार से आग्रह कि किसानों को  भत्ता  दिया जाए ,  आपकी सरकार का वादा था कि किसानों की आय दुगनी हो जाएगी लेकिन बुंदेलखंड में  हालात यह है कि किसानों की आमद चौथाई रह गई है उसका कारण  उसकी आधी फसल तो  अन्ना जानवर भगाते भगाते चर जाते हैं  जो फसल हाँथ में आती है उसे बेचने के लिए सक्रिय दलालों को दलाली देनी पड़ती है । इन हालातों में किसान त्रस्त हो जाता है व  कर्जा /ब्याज  चुकाते चुकाते  जब किसान के हाथ में फसल का मूल्य  आता है तो उसकी लागत भी नहीं निकलती , अतः आप से अपील है  कि बुंदेलखंड के किसान की आवाज को विधानसभा में बुलंद करें और किसानों को खाद में कीटनाशक दवाइयों में 50 %  की सब्सिडी मिलना शुरू हो  जाए व  कर्ज से ग्रसित किसानों की कर्ज माफी की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाये व अन्ना पशुयों से खेत की सुरक्षा करने का भत्ता मिलना सुनिश्चित हो । ओला वृष्टि व सूखा से खराब फसल पर बीमा कंपनियों को निर्देश दिया जाए कि वो तुरंत बीमित राशि किसानों को उपलब्ध कराए एवं धान की फसल का मूल्य 2500 रुपये ओर गेंहू की फसल का मूल्य भी 2500 रुपये किआ जाए।  
उक्त अवसर पर ज्ञापन देते वक्त सर्वश्री 
राजेन्द्र रेजा ,राहुल रिछारिया , योगेंद्र सिंह पारीछा ,मनीराम कुशवाहा ,प्रभापाल, नीता अग्रवाल ,अफजाल हुसैन , सरला भदौरिया, मुन्नी अहिरवार, प्रकाश गुप्ता ,सुनील तिवारी, मीरा आर्या, गिरजाशंकर राय, जितेन्द्र भदौरिया, मुन्नू ठाकुर , अनवर अली, अमित चक्रवर्ती, हैदर अली, मनीष रायकवार, कुनाल सूरी , राजकुमार यादव, नफीसा सिद्दकी,आबिदा, फरीदा ,मुन्नी कनोजिया ,चौधरी माबूद ,कुसुम यादव, अमीरचंद, प्रिंस कटियार,निर्पेन्द्र स्वामी , रवि राठौर आदि उपस्थित रहे।


एडिटर अन्सार खान पत्रकार


7905251726