प्रेस न्यूज़ क्लब के अध्यक्ष के विशिष्ट आतिथ्य मैं संपन्न हुआ समारोह का उद्घाटन श्री रमा निरंजन एमएलसी जी ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित से आरंभ होते ही
छात्राओं ने स्वागत से सभी का अभिवादन किया विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने संस्कृत कार्यक्रम नृत्य गीत कव्वाली सहित राष्ट्रीय कार्यक्रमों के माध्यम से स्वच्छता पर्यावरण, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ झांसी हरित झांसी की भी प्रस्तुति की, जिसकी सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की, प्रबंधक सीताराम रायकवार जी ने कहा की संसार में केवल गुरु
निस्वार्थ भाव से शिष्य की प्रगति व विकास चाहता है परंतु सभी रिश्ते तो अपने स्वार्थ हेतु बच्चों की प्रगति चाहते हैं वैसे बुराई का सहारा परिवार का नाम रोशन कर दिया इस अवसर पर कक्षा 12 के छात्रों की विदाई फेयरवेल भी दी
दिया जिसमें बच्चे भावुक हो गुरुओं से आशीर्वाद ले रहे हैं। कार्यक्रम में श्रीमती सीमा पाठक, क्रांति अहिरवार, सविता शर्मा, कुमारी सुमन वर्मा, सुनील प्रजापति, गिर्राज गोस्वामी, सत्यम सिंह, हरीश रायकवार, का योगदान सराहनीय रहा संचालन श्रीमती शिल्पा रायकवार ने किया आभार सीताराम रायकवार जी ने किया।