फरार आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी बबीना पुलिस

झांसी। थाना बबीना के मुरारी गांव में दो भाइयों को क्रेटा कार से कुचलकर मार देने की घटना में फरार आरोपियों को पकड़ने में बबीना पुलिस नाकाम रही है। घटना के 25 दिन बीत जाने के बाद भी फरार आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आ सके। परिजनों ने डीआईजी से मिलकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
30 जनवरी को मुरारी गांव में विवाद के बाद रोहित उर्फ छोटू ने क्रेटा कार से कुचलकर नीरज व विवेक को मार डाला था। पुलिस ने इस मामले में गांव के पुरुषोत्तम उर्फ पतरोल, अरविंद उर्फ चिकना, रोहित उर्फ छोटू, सुखदेव, प्रद्युम्न, सूरजभान, सुनील भार्गव, रेखा, हरकुंवर व ऊषा के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने मुख्य आरोपी रोहित उर्फ छोटू को पकड़कर जेल भेज दिया था, जबकि अन्य आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आ सके थे। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें भी गठित हुई थीं। इस घटना को करीब 25 दिन बीत जाने के बाद भी फरार आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आ सके। डीआईजी ने बबीना पुलिस को जल्द आरोपी गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।


एडिटर अन्सार खान पत्रकार 


7905251726