दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है कोरोना वायरस का कहर देखिए सारे राज्यों के आंकड़े कितने लोग कहाँ संक्रमित हैं

ख़तरनाक महामारी कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना के 1024 मामले हैं, जिनमें से 48 मरीज विदेशी है। अब तक इस जानलेवा वायरस से 27 लोगों की मौत हो गई। साथ ही मंत्रालय ने कहा कि 96 लोग अब तक संक्रमण से उबर चुके हैं।  हालांकि गैर सरकारी आंकड़ों में संक्रमितों की संख्या 1047 बताई जा रही है। 







केरल में कोरोना वायरस के 20 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 202 हो गई है। महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 200 पार कर चुकी है। गोवा में अब तक पांच मामले सामने आ चुके हैं। तमिलनाडु में रविवार को आठ नए मामले सामने आए, जिससे मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 50 हो गया है। रविवार को कोरोना से जम्मू-कश्मीर, गुजरात और महाराष्ट्र में एक-एक लोगों की मौत हो गई। लगातार बढ़ रही मृतकों की संख्या को देखते हुए सरकार ने भी तेजी से कदम उठाए है। केंद्र सरकार ने 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा कर रखी है।

भारत सरकार की तरफ से लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही विदेशों में फंसे भारतीयों को भी वापस लाने का कार्य किया जा रहा है। वही, अब तक किस राज्य में कितने मामले सामने आए
 


 


 


 
















































































































































































































 राज्यसंक्रमित मामलेअस्पताल से छुट्टीमौत
1.अंडमान एवं निकोबार 900
2.आंध्र प्रदेश1900
3.बिहार1511
4.चंडीगढ़800
5.छत्तीसगढ़700
6.दिल्ली7252
7.गोवा500
8.गुजरात5805
9.हरियाणा2160
10.हिमाचल प्रदेश311
11.जम्मू-कश्मीर3822
12.कर्नाटक8353
13.केरल202201
14.लद्दाख1030
15.मध्यप्रदेश4002
16.महाराष्ट्र203347
17.मणिपुर100
18.मिजोरम100
19.ओडिशा300
20.पुडुचेरी100
21.पंजाब3811
22.राजस्थान 5600
23.तमिलनाडु4240
24.तेलंगाना6711
25.उत्तराखंड710
26.उत्तर प्रदेश72140
27.पश्चिम बंगाल1711
 कुल 10249627