झांसी : ग्यारह ट्रेनों में यात्रियों ने कंबल लेने से किया इंकार, जमकर मचा हल्ला

कोरोना वायरस का असर रेलवे में साफ नजर आने लगा है। रविवार को ग्यारह ट्रेनों में यात्रियों ने कंबल लेने से इंकार करते हुए हल्ला मचा दिया। आनन-फानन में रेलवे ने इसकी सप्लाई भी बंद कर दी। ग्वालियर व झांसी स्टेशन से पंद्रह ट्रेनों में कंबल चढ़ाए जाते हैं। रविवार सुबह केरला व मंगला एक्सप्रेस में दिल्ली के लिए झांसी से सवार हुए यात्रियों ने कंबल को लेकर हंगामा कर दिया। यात्रियों का कहना था कि उनको कंबल नहीं चाहिए। टिकट चेकिंग कर्मी व अटेंडेंट ने आकर समझाकर कंबल वापस लिए। यह हाल पंजाब मेल, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रस, मंगला एक्सप्रेस, सदर्न एक्सप्रेस, जीटी एक्सप्रेस, यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, बरौनी मेल, कुशीनगर एक्सपे्रेस, एपी एक्सप्रेस में भी कंबल को लेकर हल्ला मचा रहा। रेलवे ने भी आनन-फानन में सप्लाई बंद कर दी है।


एडिटर अन्सार खान पत्रकार 


7905251726