झाँसी उत्तर प्रदेश
महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक मरीज की गुरुवार को मौत हो गई। यह मरीज खांसी से प्रभावित था और इसी के इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में आया था। डॉक्टरों ने कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मरीज को कोरोना वायरस की आशंका जताई जा रही है। लेकिन कोई भी डॉक्टर या स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
इससे पहले मलेशिया से हनीमून मनाकर लौटीं एक सहायक लोको पायलट की बुधवार को मालगाड़ी रोककर जांच की गई। इसके साथ ही एहतियातन महिला कर्मचारी को सागर से झांसी वापस बुला लिया गया है। उनको परीक्षण में रखा गया है और कुछ दिनों तक लाइन ड्यूटी पर नहीं भेजा जाएगा। इस मामले से रेल प्रशासन में हड़कंप है।
वहीं भीड़भाड़ वाले स्थानों से कोरोना वायरस के संक्रमण का सबसे अधिक खतरा रहता है। इसके खतरे को देखते हुए लगातार एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं। शिक्षण संस्थानों को पहले ही बंद किए जा चुका हैं। प्रमुख मंदिर भी बंद हो चुके हैं। अब सिनेमाघर भी बंद कर दिए गए हैं। इसके अलावा रेलवे स्टेशनों पर भीड़ इकट्ठा न हो, इसके लिए प्लेटफार्म टिकट की दर 10 से बढ़ाकर 50 रुपये कर दी गई है।
एडिटर अन्सार खान पत्रकार
7905251726