झाँसी # महिला दिवस के अवसर पर ऑटो चालकों को महिलायों की सुरक्षा एवं सम्मान के लिए शपथ दिलवाई* -  *अरविंद वशिष्ठ*


झाँसी उत्तर प्रदेश


आज झाँसी में महिला दिवस के अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में अध्यक्ष शहर कमेटी अरविंद वशिष्ठ जी के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसियों ने रेलवे स्टेशन पर ऑटो चालक भाइयों को बुलाकर उन्हें महिलायों की सुरक्षा एवं उन्हें सम्मान देने की शपथ दिलवाई। 
 श्री वशिष्ठ ने कहा कि रेलवे स्टेशन एवं बस अड्डा में रात्रि में महिलायों की सुरक्षा हेतु इस शपथ पत्र को हर ऑटो में चिपकाया जा रहा है जिसमे हेल्पलाइन नंबर भी दिए है अगर किसी भी समय किसी भी महिला को कोई परेशानी होगी तो वो उस नंबर में सहायता माँग सकती है। श्री वशिष्ठ ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा की 1090 महिला हेल्पलाइन  नंबर को 112 नंबर से अविलंब लिंक कराएं



उन्होंने साथ ही साथ 181 नंबर को भी अपडेट करने की मांग करते हुए कहा की महिला हेल्पलाइन नंबर181 को एक वाहन की व्यवस्था जो प्रशासन ने वापस ले लिया है उसे पुनः दिया जाए जिससे वह सुचारू रूप से कार्य कर सकें!
उक्त अवसर पर सर्व श्री प्रभा पाल नीता अग्रवाल प्रकाश गुप्ता  सुनीलतिवारी शंभू सेन  ,गिरजाशंकर राय ,जितेन्द्र भदौरिया , अनवर अली अभिषेक दिक्षित अनु श्रीवास्तव, अमित डेंगरे मुन्नी अहिरवार ,नफीसा सिद्धकी शहनाज हुसैन आबिदा शाकरा मुमताज गीता वर्मा, जे के दोहरे , अमीरचंद ,धीरज गौतम राकेश अमरया रवि राठौर वीरेंद्र झा बंटी आबिदा,अनवर अली,अभिषेक दीक्षित, मुनीर अहमद आदि ने समस्त ओटो पर शपथ पत्र चस्पा किए जितेंद्र भदोरिया ने समस्त ऑटो चालक भाइयों का आभार जताया!


एडिटर अन्सार खान पत्रकार


7905251726