झाँसी # पेपर आउट के चलते परीक्षा हुई निरस्त

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों की वार्षिक परीक्षा के दौरान सोमवार को द्वितीय पाली में हुआ बीएससी प्रथम वर्ष का केमिस्ट्री द्वितीय प्रश्नपत्र आउट हो गया। सोशल मीडिया पर पेपर वायरल होने के बाद विश्वविद्यालय से लेकर शासन स्तर तक हड़कंप मच गया। बीयू में दोपहर में हुई परीक्षा समिति की बैठक परीक्षा निरस्त कर दी गई। कुलपति ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।







बीयू से संबद्ध कॉलेज की वार्षिक परीक्षाएं दो मार्च से चल रही हैं। सोमवार को सुबह आठ बजे कुलपति प्रो. जेवी वैशम्पायन के पास किसी व्यक्ति ने फोन करके पेपर आउट होने की जानकारी दी।

शिकायतकर्ता ने बताया कि सोमवार को द्वितीय पाली में होने वाला बीएससी प्रथम वर्ष के केमिस्ट्री द्वितीय का हाथ से लिखा हुआ प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कुलपति ने शिकायतकर्ता से सबूत मांगा तो उसे ई-मेल आईडी पर प्रश्नपत्र भेज दिया। द्वितीय पाली में पेपर शुरू होने पर मिलान हुआ। दोनों पेपर सशब्द एक जैसे पाए गए। इसके बाद बीयू प्रशासन ने परीक्षा समिति की बैठक में परीक्षा निरस्त कर दी।

परीक्षा नियंत्रक, अजय कृष्ण यादव ने कहा कि सोशल मीडिया पर बीएससी प्रथम वर्ष का केमिस्ट्री द्वितीय प्रश्नपत्र वायरल होने की सूचना मिली थी। मिलान करने पर पुष्टि हुई तो परीक्षा निरस्त कर दी गई है। 


एडिटर अन्सार खान पत्रकार 


7905251726