झांसी के भरारी स्थित राजकीय कुक्कुट फार्म में संक्रमण से 100 मुर्गे मुर्गियों की मौत हो गई है। इसे लेकर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। पक्षियों की मौत के बाद पोस्टमार्टम में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सीवीओ डॉ. वाई एस तोमर ने बताया कि मुर्गे-मुर्गियों की मौत संक्रमण से हुई है। स्वाइन फ्लू की आशंका को लेकर पांच पक्षियों का बिसरा जांच के लिए बरेली भेजा गया है।
एडिटर अन्सार खान पत्रकार
7905251726