झांसी। थाना नवाबाद इलाके में नमस्ते न करने पर चार विद्यार्थियों ने दो जूनियर छात्रों की पिटाई कर दी। विरोध करने पर सिर पर हमला कर दिया। इस मामले में चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाना मऊरानीपुर के गरौठा चौराहा निवासी प्रभात विश्वविद्यालय से बीएससी एग्रीकल्चर व राठ निवासी कौशल यादव कंप्यूटर साइंस के छात्र हैं। दोनों शिवाजी नगर के एक मकान में किराए से रहते हैं। आरोप है बृहस्पतिवार को दोनों विश्वविद्यालय जाने के लिए घर से निकले। घर के पास चार सीनियर छात्रों ने रोक लिया। आरोप है कि नमस्ते न करने की बात कहकर मारपीट शुरू कर दी। सिर पर भी हमला कर दिया, इससे दोनों घयल हो गए। शनिवार को परिजनों ने नवाबाद थाने पर पहुंचकर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने इस मामले में निखिल, सनी, अतुल मिश्रा व धीरू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
एडिटर अन्सार खान पत्रकार
7905251726