होली पर दस मार्च को छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के बी टू कोच में सवार दो सिपाही शराब पी रहे थे। टीटीई रवि सविता और एके चौधरी ने उनको रोका तो वे उनके साथ गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट कर दी। बाद में चेकिंग स्टाफ ने मामले की लिखित शिकायत बीना स्टेशन पर जीआरपी से की। घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है।
पैसेंजर ट्रेन के सात कोचों की केबल चुराई
रेलवे स्टेशन के मानिकपुर साइडिंग पर खड़ी पैसेंजर के सात कोचों की केबल बदमाशों ने चोरी कर ली, जिसकी कीमत 15 हजार रुपये बताई गई है। आरपीएफ ने इस मामले में दो लोगों को पकड़ लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
पटरी से उतरने से बची पैसेंजर
पुलिया नंबर नौ के निकट झांसी मानिकपुर पैसेंजर के इंजन से पटरी किनारे रखा एक स्लीपर टकरा गया। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। वहीं, चालक ने ट्रेन को मौके पर रोक दिया और इंजन की जांच कराई। पता चला कि इंजन के केटल गार्ड से टकराने के बाद स्लीपर अलग हो गया, इससे कोई नुकसान नहीं हुआ।
अन्सार खान पत्रकार
7905251726