झाँसी उत्तर प्रदेश
कोरोना वायरस के कहर से सारी दुनिया परेशान हैं हमारे भारत में भी तकरीबन संपूर्ण भारत में लॉक डाउन कर दिया गया है कोरोना वायरस एक खतरनाक वायरस है अगर इसको रोका नहीं गया तो इसमें यह कहना बिल्कुल भी हैरानी भरा नहीं होगा कि यह सारी दुनिया को समाप्त कर सकता है इंसान का जीवन इस दुनिया से विलुप्त हो सकता है लॉक डाउन ही इसका एक सही विकल्प है जिसका हर इंसान को पालन करना चाहिए कुछ समाजसेवी संस्थाओं द्वारा भी लॉक डाउन का समर्थन देखने को मिला है जैसे आज ही एक सामाजिक संस्था
. सुरभि रायकवार
विंग्स जीवन की एक नई उड़ान संस्था के सदस्यों द्वारा कोरोना वायरस महामारी के दौरान भी समाज के जरूरतमंद मरीज़ जिन्हें रक्त आधान की बहुत ही गम्भीर आवश्यता है, उन मरीजों के लिए विंग्स के सदस्य निरंतर रक्तदान कर रहे हैं, तथा इसी क्रम में चलते हुए सुरभि रायकवार ने 1 दिन की बच्ची को जर्मनी अस्पताल व हिमांशु दुआ जी ने 5 दिन की बच्ची को वात्सल्य हॉस्पिटल में रक्तदान करके बचाया। *किसी व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता है या इस संकट की घड़ी में रक्तदान करना चाहते है तो इस हेल्पलाइन नंबर 08448440266 पर संपर्क करें।* हमारी संस्था मानवता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर है।
एडिटर अन्सार खान पत्रकार
7905251726