झांसी शहर कांग्रेस कमेटी की एक बैठक में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी श्रीमान अरविंद वशिष्ठ ने एक विशेष शपथपत्र जारी किया !
*सभा को संबोधित करते हुए श्री अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि मोदी और योगी सरकार का नारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जुमला बनकर रह गया है उनके राज्य में महिलाओं को उत्पीड़न के अलावा कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ उन्होंने अपने दागी विधायक कुलदीप सेंगर का भरपूर साथ दिया उस पर आरोप लगने के बावजूद भी उसे 1 वर्ष तक पार्टी से नहीं निकाला! महिला दिवस के अवसर पर हम महिलाओं की सुरक्षा के लिए ऑटो चालकों से शपथ ग्रहण कार्यक्रम कर महिला सुरक्षा का वादा लेंगे! क्योंकि झांसी की महिला हेल्पलाइन लकवा ग्रस्त हो चुकी है महिला हेल्पलाइन की शुरूआत मई 2017 में हुई थी लेकिन जनवरी 20 तक ही वह सुचारू रूप से चल पाई उसके अंतर्गत 625 महिलाओं को मदद भी मिली थी लेकिन योगी सरकार की लापरवाही के कारण आज उस हेल्पलाइन की गाड़ी जो महिलाओं के फोन पर मदद के के लिए तुरंत दौड़ जाती थी कई महीनों से डीजल के अभाव में बंद रही उसके बाद उस गाड़ी को प्रशासन ने वहां से हटा लिया अब हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों को पुलिस प्रशासन को ट्रांसफर कर दिया जाता है हेल्पलाइन के कर्मचारियों को वेतन तक नहीं मिल रहा है! बड़े-बड़े दावे करने वाली योगी सरकार आज तक महिला हेल्पलाइन नंबर1090 को 112 से लिंक भी नहीं कर पायी
जो महिलाओं के प्रति योगी सरकार की उदासीनता को दर्शाता है!*
इसी क्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए समाजसेविका साजिया खातून जी ने कहा कि महिलाओं के साथ अन्याय का जीता जागता उदाहरण पूर्व सांसद चिन्मयानंद कांड है जिमसें चिन्मयानंद तो पुलिस गिरफ्त से बाहर हो गए थे और पीड़ित छात्रा पुलिस या कार्यवाही की भेंट चढ़ गई और जेल पहुंच गई।
*जितेन्द्र भदौरिया ने कहा कि महारानी लक्ष्मीबाई ने झाँसी में पहली महिला सेना बनाकर महिला सशक्तिकरण का अदभुत उदाहरण पेश किया।*
सभा का संचालन अनु श्रीवास्तव ने किया व आभार अनवर अली जी ने किया ।
उक्त अवसर पर सर्व श्री मनीषा पांडे, रूबी यादव, दीपा आनंद,आरती झा, विमलेश जैन, पंकज मिश्रा, राकेश अमरिया, रवि राठौर, सहित सैकड़ों लोगों ने महिला सम्मान और सुरक्षा की शपथ ली।
एडिटर अन्सार खान पत्रकार
7905251726