महाराजगंज शिकारपुर सदर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत अगया क़े कोटेदार विजय कुमार के ताना शाही व रासन चोरी से उपभोक्ता मे मचा हाहाकर
बर्तमान समय में लॉक डाउन से लोगों के सामने संकट खड़ा हो गया है लेकिन इस महीने सबसे ज्यादा बुरा हाल उन परिवार वालो का है जो गरीबी रेखा में आते हैं और उसके बाद उन लोगों को है जो गरीबी रेखा से तो ऊपर है लेकिन अब उनके रसोई में अनाज खत्म हो गया है यह ऐसे परिवार है जो किसी से मांग नहीं सकते ऐसे लोगों के लिए सरकार द्वारा घोषित मुफ्त चावल बितरण किसी बरदान से कम नहीं है सरकारी आदेश है कि 15 अप्रैल से 26 अप्रैल तक राशन वितरण कर देना है लेकिन अगया कोटेदार ने अभितक बाटना सुरु नहीं किया जबकि सोचने की बात है कि भिसवा का भी रासन उसी कोटेदार को बाटना है कब मिलेगा रासन उपभोक्ता द्वारा पूछ्ने पर कोटेदार धमकी देकर भगा देता है सरकारी मन्सा को पलिता लगा रहा है महामारी के इस दौर में जबकि पिछले बार शासनादेश था कि अंत्योदय मनरेगा जाबकार्ड श्रम विभाग से जुड़े लोगों को फ्री में राशन वितरण करना है लेकिन रामप्यारी के घर में 7 यूनिट होने पर उसे केवल 30 किलो चावल दिया और राशन कार्ड पर 12 अप्रैल के जगह 16 अप्रैल लिख दिया। सूचि में नाम होने पर भी रुपया लिया वह अपना जॉबकार्ड दिखती रही कोटेदार ने एक ना सुनि कहा जाओ जो करना है कर लेना सप्लाई इस्पेक्टर हमारे रिस्तेदार है मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता जबकि ग्रामिणौ द्वारा इस मामले की जानकारी सप्लाई इस्पेक्टर को दिया गया लेकिन सुनते ही फोन काट दिये उसके बाद जिलाधिकारी हेल्फलाइन पर किया गया लेकिन अभी तक कोई अधिकारी सुधि लेने नहीं आया रामप्यारी जैसे कई लोग पीड़ित हैं जो न्याय पाने के उमीद में आस लगाए हैं
एडिटर अन्सार खान पत्रकार
7905251726