झाँसी उत्तर प्रदेश
बुंदेलखंड प्राइवेट टीचर्स एसोसिएशन की ओर से लाक डाउन की स्थिति में लास्ट 15 दिन से लगातार प्रतिदिन सैकड़ों पैकेट भोजन का वितरण किया जा रहा है इस कार्य में प्राइवेट शिक्षकों की एक टीम अपना आर्थिक सहयोग दे रही है उन्हीं के सहयोग से बुंदेलखंड प्राइवेट टीचर एसोसिएशन के शिक्षक बंधुओं की टीम प्रतिदिन भोजन वितरण कार्यक्रम झांसी के विभिन्न क्षेत्रों जैसे शिवानी होटल, ग्वालियर रोड, बीकेडी चौराहा, जीवशाह तिराहा, इलाइट चौराहा, बस स्टैंड, इलाइट चौराहे के पीछे स्थित झुग्गी झोपड़ी वाली बस्ती, सिपरी बाजार तथा केंद्रीय विद्यालय के पास स्थित झुग्गी झोपड़ी की बस्ती में गरीब लोगों को भोजन के पैकेटों का वितरण किया जाता है यह कार्यक्रम *डॉक्टर फिरोज खान की अध्यक्षता में चलाया जा रहा है इस कार्यक्रम में सहयोग देने वाले प्राइवेट शिक्षकों के नाम क्रमशः *मोहसिन खान*राहुल द्विवेदी *रितेश साहू *पीयूष दुबे *जितेंद्र साहू *मनीष साहू *रोहित पाल* *देवासीस श्रीवास्तव *गौरव गुप्ता* *पीयूष पांडे *अभिषेक शर्मा *शुभम गुप्ता *मनीष पालीवाल *नीरज खत्री** *निखिल भल्ला*मुकेश बबेले आदि इस कार्यक्रम में अपना सहयोग दे रहे हैं टीचर एसोसिएशन की ओर से अब तक 2,500 से अधिक भोजन के पैकेट ओं का वितरण किया जा चुका है। डॉक्टर फिरोज खान ने बताया कि इस कार्यक्रम को चलाने का उद्देश्य की झांसी में कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा न सोने पाए इसी दृढ़ निश्चय के साथ हम लोग लगातार भोजन बांट कर मानव सेवा में लगे हुए हैं। इस अवसर पर इस कार्यक्रम के सूत्रधार एवं संयोजक राहुल द्विवेदी जी ने बताया कि प्राइवेट टीचर सदैव लोगों की भलाई के लिए काम करते हैं हम लोग अपनी संस्थानों में गरीब बच्चों को निशुल्क
शिक्षा भी देते हैं और साथ में ऐसी महामारी की स्थिति में असहाय गरीब लोगों को लगातार भोजन वितरण में भी सहयोग दे रहे हैं जिससे झांसी में कोई भी गरीब भूखा न सोने पाए। रितेश साहू सर ने बताया कि बुंदेलखंड टीचर्स एसोसिएशन के प्राइवेट शिक्षक मानवीयता के लिए पूर्णता समर्पित है और उनके जीवन का लक्ष्य सिर्फ धन अर्जित करना नहीं है वरन समाज की निष्ठा से सेवा करना है। प्राइवेट शिक्षकों की इस टीम के साथ सीआईएसएफ के सब इंस्पेक्टर मनीष कुशवाहा जी जो समय छुट्टी पर चल रहे हैं लगातार इस सेवा कार्य में अपना सहयोग दे रहे हैं उन्होंने बताया कि प्राइवेट शिक्षकों की निष्ठा से प्रभावित होकर मैं इनके समूह के साथ जुड़ गया और छुट्टी के दिनों में लगातार प्रतिदिन असहाय गरीब लोगों को भोजन का वितरण करा रहा हूं संस्था के अध्यक्ष डॉ सरोज खान ने अपने सभी शिक्षक बंधुओं का इस कार्यक्रम में सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया।
एडिटर अन्सार खान
7905251726