झाँसी ### लगातार गरीब जरूरतमंदों को भोजन वितरित कर रही है झांसी शहर में कमल सहगल और दिलीप पांडे की टीम

झाँसी उत्तर प्रदेश


झांँसी। सदर विधायक रवि शर्मा दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस से बहुत दुखी हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से दुनिया भर में हजारों मौत हो चुकी है, लाखों लोग जिन्दगी मौत से जूझ रहे हैं। भारत में भी कोरोना वायरस तेजी से बढ़ा है। इसके प्रसार की रोकथाम के लिए लॉकडाउन घोषित किया गया है। इस कारण गरीब, मजदूरों के सामने भेट भरने का संकट छाया है। जनता की समस्या को देखकर  उनकी निरंतर मदद की जा रही है।



उन्होंने कहा कि जनता की मदद के लिए भोजन रथ लॉकडाउन के अगले दिन से ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष दिलीप पांडेय के नेतृत्व व प्रतिनिधि कमल सहगल के सहयोग से चल रहा है। भोजन रथ दरवाजे दरवाजे जाकर भूखों को भोजन करा रहे व राशन किट का वितरण कर रहे हैं। किसी को खानपान की समस्या आदि हो तो सूचना दे। उसकी मदद दरवाजे पर ही की जाएगी।
आज दिलीप पांडेय व कमल सहगल  टीम के साथ श्याम चोपडा,तलैया मोहल्ला हंसारी, राजगढं आदि स्थानों पर लोगों को भोजन व खाद्य सामग्री वितरित की। इसके अलावा कॉल पर भी दिलीप पांडेय व कमल सहगल ने घर घर जाकर खाद्य सामग्री वितरित की।
इस मौके पर मुकेश वर्मा, रवि शर्मा, रानू साहू, इमरान, सचिन पांडेय, राजेश कुशवाहा, मोहित यादव, संजू पांडेय, अन्ना यादव आदि शामिल रहे


अन्सार खान पत्रकार 


7905251726