झांसी उत्तर प्रदेश
मेरा भारत सेवा मिशन स्वयंसेवी संस्था की ओर से पिछले 15 दिनों से लगातार असहाय गरीब निर्धन लोगों को विशेष तौर पर जिनके पास राशन कार्ड उपलब्ध नहीं हैं अथवा किसी कारणवश जिन्हें राशन कार्ड से राशन नहीं
मिल पा रहा है उन लोगों तक राशन किट लगातार पहुंचायी जा रही है । इस क्रम में आज मेरा भारत सेवा मिशन की ओर से उन्नाव गेट, ब्रह्म नगर आईटीआई , भट्टा गांव,
एवट मार्केट, सैयर गेट, लक्ष्मी गेट आदि क्षेत्रों में संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने राशन का वितरण किया । पूरा कार्यक्रम डॉक्टर फिरोज खान की अध्यक्षता में चलाया जा
रहा है । संस्था के महासचिव श्री मोहसिन खान जी ने बताया कि शुभम गुप्ता 'तरु' ने अपनी बहिन के नाम, आज से शुरू किये गए प्रोजेक्ट ' निहारिका ' के अंतर्गत आठ राशन की किट का सहयोग दिया I संस्था के महानगर अध्यक्ष अजय उदैनिया ने बताया कि संस्था की ओर से आगे भी राशन वितरण का कार्यक्रम चलता रहेगा, और हम सभी लोगों का प्रयास है कि झांसी शहर में कोई भी गरीब भूखा ना
सोने पाए । संस्था के नगर महासचिव रितिक सोनी ने बताया कि पूरा संगठन पूर्ण निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का निर्वाह कर रहा है, और दरवाजे दरवाजे जाकर निर्धनों को सहायता पहुंचाई जा रही है। संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर फिरोज खान ने बताया कि इस कार्यक्रम में शुभम गुप्ता 'तरु' अभिषेक वर्मा, जितेंद्र कौशिक, सुजान सिंह तोमर, शैलेश लिटोरिया, राहुल द्विवेदी , अभिषेक शर्मा , मनीष सोनी, शाकिब कुरैशी , युवराज सिंह, रविकांत कनौजिया , रोहित पाल आदि की ओर से भी संस्था को सहयोग दिया गया है। डॉक्टर फिरोज खान ने मेरा भारत सेवा मिशन की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया।
एडिटर अन्सार खान पत्रकार
7905251726