झांसी ## लॉक डाउन को गंभीरता से लेकर पूरा समर्थन करें देश के नागरिक तभी हम कोरोनावायरस को हरा पाएंगे

अनावश्यक घर से बाहर निकलने वाले लोगों को  अच्छा सबक सिखा रही है पुलिस प्रशासन  अंचल अरजरिया


झांसी : हिंदूवादी नेता अंचल अरजरिया  का कहना है कि कोरोना वायरस से हिंदुस्तान ही क्या पूरी दुनिया परेशान हैं ऐसा नहीं कि कोरोनावायरस का इलाज ना हो चिकित्सा की पद्धति में हमारा भारत भी बेहतर है लेकिन सवाल ये उठता है कि लाॅक डाउन का गंभीरता से पालन नहीं किया जा रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान जो जारी हुआ था कि 23 मार्च रात  12 : 00 बजे से लाॅक डाउन रहेगा 14 अप्रैल तक कम से कम  लेकिन जिस तरह भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या की बढ़ोतरी हो रही है जिसके चलतेेेे लाॅॅक डाउन की समय सीमा बढ़ा दी जाए तो इसमें हैरानी की बात नहीं होगी क्योंकि जनहित के लिए  यही एक बेहतर विकल्प है  जरा सोचिए अगर हमारे झांसी जनपद में 1000 कोरोना से संक्रमित मरीज हो गए तो हम उनको अस्पतालों में रखेंगे कहां जरा सोचिए अमेरिका जैसे देश की  कितनी गंभीर हालत है कोरोनावायरस के चलते तो फिर हम



  मजबूरन पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ती है  यह देखिए


कैसे कंट्रोल कर पाएंगे इलाज तो है लेकिन हर मरीज तक इलाज पहुंचेगा कैसे बस इसी बात की फिक्र है बहुत सी सामाजिक संस्थाएं सोशल मीडिया पर दिखाई दे रहीं है कि खाना वितरण कर रही हैं मैं मानता हूं कि वह बहुत अच्छा और सराहनीय कार्य कर रहे हैं लेकिन हम उन गरीबों को खाना देकर उनकी फोटो खींचकर उनका वीडियो बनाकर उनको सार्वजनिक कर कर उनको रुसवा कर रहे हैं हर किसी का एक आत्मसम्मान होता है चाहे वह गरीब हो चाहे वह अमीर हो मैं यही सामाजिक संस्थाओं से कहना चाहूंगा की कि जरूरतमंदों के आत्मसम्मान को ठेस ना पहुंचे कुछ इस तरह से कार्य किया जाए आप अपना वीडियो बनाइए और बताइए कि आज हम इस जगह खाना वितरण करने जा रहे हैं कोई गरीब अगर हमें रास्ते में दिखाई दिया तो उसको भी खाना देंगे लेकिन खाना देते हुए कम से कम तस्वीरें ना खींचे आप स्वयं की तस्वीरें खींचे जिससे यह पता तो चलता है की कि हमारी झांसी में भी कुछ सामाजिक संस्थाएं बराबर लोगों तक खाना पहुंचा रही हैं जिससे और लोगों को भी प्रेरणा मिलती है मैं फिर कहूंगा की आत्मसम्मान सभी के लिए उतना श्रेष्ठ है जितना कि हम आपके लिए चाहे वह गरीब हो या अमीर हो साथ ही  हिंदूवादी नेता अंचल अर्जरिया ने यह भी बताया कि हम भी  बराबर समाज सेवा कर रहे हैं जो हमसे बन रहा है वह हम कर रहे हैं जरूरी नहीं कि हम इसको सार्वजनिक करें और सोशल मीडिया पर डालें हम तमाशा ना बनना चाहते हैं ना बनाना चाहते हैं  अंचल अर्जरिया ने यह भी बताया कि हम लोग काफी खुश किस्मत हैं की झांसी कोरोना वायरस से अभी सुरक्षित है उम्मीद करता हूं के झांसी वासी लॉक डाउन का पूरा समर्थन करें अपने घरों में रहें अपने परिवार के बीच में रहे बहुत ज्यादा ही जरूरत हो तभी घर से बाहर निकले यह हम सभी के लिए अच्छा रहेगा अगर हम लॉक डाउन का समर्थन पूरी तरह नहीं करेंगे तो वह दिन दूर नहीं कि हमारे यहां कर्फ्यू लग जाएगा तब आप कहेंगे कि इससे अच्छा तो लॉक डाउन ही बढ़िया था कृपया ऐसी नौबत ना आने दें मैं यही अपील झांसी वासियों से करता हूँ कि अपने घर में रहें और सुरक्षित रहे


एडिटर अन्सार खान पत्रकार 


7905251726