झाँसी ## सर्वधर्म एकता जागरूक जन सेवा समिति द्वारा पशुओं को भोज कराया गया

 


इंसानों को तो खाना सब बांट रहे है सोचा बेजुबान भूखे पशुओं को भी कुछ खिलाया जाए


आज सर्व धर्म एकता जागरूक जनसेवा समति के प्रबंधक मोहम्मद जावेद अध्यक्ष संदीप रवि  द्वारा नगर में कई  स्थानों पर जाकर आवारा भूखे पशुओं को रोटी खिलाई गई और पानी भी  पिलाया गया संस्था के प्रबंधक मोहम्मद जावेद और संदीप रवि ने बताया कि लॉकडाउन के चलते नगर में जगह जगह समाज सेवियों द्वारा गरीबों और  जरूरतमंदों को खाना बाटा जा रहा है जो कि बहुत अच्छा काम है वहीं दूसरी और देखने वाली बात  ये भी है जो खान पान की दुकाने होटल खुले रहते थे हर समय ठेले जगह जगह घूमते रहते थे जिसका बचा हुआ बेस्ट  खाना या खाने का कोई भी समान बाहर फेक  दिया जाता था या जानवरों



को डालदिया जाता था  जिससे रोड पर घुम रहे बेजुबान आवारा जानवर अपना पेट भर लेते थे लॉक डाउन के चलते ये सब बन्द है  जब  देखा तो ऐसा लगा आवारा जानवरों को खाने को उतना कुछ नहीं मिल पा रहा  है और वो भूखे नज़र आरहे है तो संस्था के लोगों ने उन्हें खाना खिलाने का विचार बनाया और सभी समाज सेवियों से भी यह  गुजारिश है कि  इंसानो को खाना बांटे  अच्छी बात है साथ में जहाँ भूखें पशु नज़र आये उनको भी खाना खिलादें क्योंकि पशु बेजुवान होते है  आज पशुओं को  खाना खिलाने में बॉबी .सलमान ,शाहरुख भी साथ मे उपस्थित रहे।


एडिटर अन्सार खान पत्रकार 


7905251726