कोरोना महामारी का कहर पूरी दुनिया मे जारी है जिसके चलते लाखो मौतें हो चुकी है और इसी तादात मे लोग संक्रमित है कोरोना को प्रभाव हर क्षेत्र पर पडा है खासकर दिहाडी मजदूर ,गरीब तबका और आर्थिक रूप से कमजोर तबका भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है
कोरोना लाकडाउन के चलते हाजी जोवेद गौरी हजारों परिवारों को बिना भेदभाव गरीब मजदूरों और आर्थिक रूप
से पिछडे परिवारों को लाकजाउन के पहले दिन से राशन बांटने के साथ सेनिटाईजेशन भी करवा रहे है सीतापुर की लहरपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी नेता और समाजसेवी जावेद गौरी लहरपुर की अवाम के लिए मसीहा साबित हो रहे है वह जनता को कोरोना से बचाने के लिए न सिर्फ सेनिटाईजेशन और मास्क बांट रहे है बल्कि लाकडाउन के कारण भूखे परिवारों को राशन भी मुहैया करा रहे है
हाजी जावेद गौरी ने बताया कि अब तक कस्बा लहरपुर के 25 वार्डों मे लगभग 1500 परिवारों को राशन की किट दी जा रही है जिसमे 4 किलो आंटा 2.50किलो चावल 1किलो दाल 2 किलो आलू 500ग्राम तेल 500 ग्राम शकर और एक नमक का पैकेट घर घर जाकर अहमद ग्रुप के कार्यकर्ताओ द्वारा पहुंचाया जा रहा है
उन्होने कहा "कोई भूखा न रहने पाए कोई भूखा न सोने पाए" यह विचारधारा हमे अपने पुरखों से मिली है हम कस्बा लहरपुर मे बिना किसी भेदभाव के समाजसेवा का काम दशकों से करते आए है और आगे भी करते रहेगे
हाजी जावेद गौरी ने कोरोना महामारी को लेकर जनता से अपील की है कि लाकडाउन के नियमो और सोशल डिसटेंशिंग का पालन करें पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें घरों से बाहर न निकले उन्होने कहा आप घर के अंदर तो कोरोना घर के बाहर आप घर के बाहर तो कोरोना घर के अंदर ।
एडिटर अन्सार खान पत्रकार
7905251726