झांसी :शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ को मोबाइल की माध्यम से महानगर वासियों ने राशन की समस्या बतायी ! समस्या के संबंध में मोबाइल कांफ्रेंस के माध्यम से कांग्रेस की गोष्ठी कर महानगर के विभिन्न क्षेत्रों की राशन आपूर्ति के बारे में चर्चा की गई!
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी ने सभी जरूरतमंदों को आधार कार्ड के द्वारा राशन देने की बात कही है यह स्वागत योग्य क्योंकि निम्न मध्यम वर्ग की स्थिति बहुत नाजुक है वह अपने स्वाभिमान के तहत किसी से मांग भी नहीं सकता और मुख्यमंत्री की घोषणा ने उसे एक उम्मीद बंधाई थी लेकिन योगी जी की योजना निम्न मध्यम वर्ग के लिए मृगतृष्णा बन कर रह गई क्योंकि यथार्थ में जरूरतमंद निम्न मध्यम वर्ग को बिना राशन कार्ड के राशन नहीं दिया जा रहा है यह मुख्यमंत्री की घोषणा की अवहेलना है क्या मुख्यमंत्री राशन योजना मात्र छलावा है? राशन की दुकान के लिए आदेश है की प्रातः 6:00 बजे खोलें और रात के 9:00 बजे बंद हो लेकिन राशन की दुकानें सुबह 9:00 के बाद ही खुलती है और शाम 5:00 बजे बंद हो जाती हैं जबकि प्रातः से ही राशन की दुकान पर लंबी लाइन लग जाती है जो जिस कारण सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ती साफ नजर आती हैं मजबूर आदमी घंटों लाइन में खड़ा रहता है और उसके नंबर आने पर उसको यह कह दिया जाता है कि आधार कार्ड पर अभी राशन उपलब्ध नहीं है मेरा प्रशासन से अनुरोध है की राशन व्यवस्था को सुचारू करवाएं!
गोष्ठी में महानगर के विभिन्न क्षेत्रों के सर्वश्री राजेंद्र रेजा, डॉ विजय भारद्वाज , बृजेंद्र राय, शंभू सेन,जितेन्द्र भदोरिया, शिवम नायक, अभिषेक दिक्षित, मजहर अली,अनु श्रीवास्तव, अनवर अली, अमित चक्रवर्ती, मनीष रायकवार, नफीसा सिद्दीकी, आदि ने महानगर की स्थिति से अवगत कराया!
अन्सार खान पत्रकार
7905251726