ललितपुर के थाना जखोरा के ग्राम ख़सूआ में एक खेत में बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिली है। यह विस्फोटक ललितपुर की भारत एक्सप्लोसिव फैक्ट्री का बना है, माना जा रहा है कि यह किसी क्रशर संचालक का है।
इस पर पुलिस अधीक्षक एमएम बेग ने कहा कि यह विस्फोटक पत्थर तोड़ने के काम का है। यह किसका है, पुलिस पड़ताल कर रही है।
अन्सार खान पत्रकार