झांसी। जिले मेें फर्राटा भर रहे 40 हजार वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगेगी। वाहन मालिकों को पुरानी नंबर प्लेट हटानी होगी। इसके लिए वाहन मालिक को तय फीस के साथ ऑनलाइन आवेदन करना होगा। संबंधित वाहन डीलर्स ऑनलाइन आवेदन के बाद नंबर प्लेट लगाएंगे। इसके लिए संभागीय परिवहन विभाग ने कवायद शुरू कर दी है।
नए नियमों के तहत एक अप्रैल 2019 के बाद खरीदे जा रहे नए वाहनों को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट से लैस किया जा रहा है। अब पुराने वाहनों में भी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवानी होगी। इसके लिए वाहन निर्माता कंपनी के डीलर को ऑनलाइन पोर्टल विकसित करना होगा।
जिसके जरिए वाहन स्वामी ऑनलाइन आवेदन करेगा। डीलर आवेदन का आरटीओ के वाहन 4.0 सॉफ्टवेयर के जरिए आवेदन का सत्यापन करेेंगे। डाटा मैच होने के बाद डीलर वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाएंगे। इसके लिए संभागीय परिवहन विभाग ने डीलर्स को निर्देश जारी कर दिए हैं। एआरटीओ सत्येंद्र कुमार ने बताया कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।
-----------
ऐसी होगी नंबर प्लेट
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर सात अंकों का यूनिक कोड भी रहेगा। साथ ही, रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित होगा। एलूमिनियम की प्लेट पर नंबर को पेंट नहीं किया जाएगा। इसे प्रेशर मशीन से लगाया जाएगा। इसके जरिए हादसों और वाहन चोरी की घटना के दौरान वाहन की जानकारी करने में मदद मिलेगी।