नींद में चिल्लाते हैं दरोगा जी और अपनी पत्नी से भी झगड़ते हैं मनोचिकित्सक से करा रहे हैं इलाज

झांसी:  लंबी ड्यूटी और काम का प्रेशर सच में पुलिस वालों की सेहत बिगड़ रही है   चिड़चिड़े  होते जा रहे हैं वर्दी वाले  थानों में तो इनका व्यवहार उग्र  हो रहा है घर पर भी हालात कुछ ऐसे ही हैं  करीब 300 पुलिस वाले इस समय मनोचिकित्सक के संपर्क में हैं  मेडिकल कॉलेज के काउंसलिंग सेंटर में  इनका इलाज चल रहा है परिवार वालों का कहना है कि जरा सी बात पर झगड़ते लगते हैं रात को नींद में अचानक चिल्लाने लगते हैं  हमने जो कुछ ऐसे ही पुलिसकर्मियों के परिवार वालों से बात की  तो पता चला कि  कई तो रात को  ठीक से सो भी नहीं पा रहे हैं  चिकित्सक इन्हें तनाव से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं  परिवार वालों के साथ रहने के  सलाह दे रहे हैं झांसी के एक थाने में तैनात दरोगा की पत्नी ने  मनोचिकित्सक को बताया कि रात में नींद के दौरान बढ़बढ़ाते हैं उनकी डाइट भी कम हो गई है  नींद भी कम आती है अचानक नींद में चिल्लाने लगते हैं वहीं दूसरी ओर एक दरोगा की पत्नी ने बताया कि रात को अचानक सोते समय थाने की किसी बात को लेकर बड़बड़ाने लगते हैं जरा सी भी बात पर गुस्सा हो जाते हैं कई बार ऐसा हुआ है कि खाने की थाली तक फेंक दिया करते हैं  सच कहे तो पुलिस कर्मचारियों को लगातार कई घंटे काम करना पड़ता है  यही बीपी  एवं शुगर  होने का मुख्य कारण तनाव है जिसके चलते हृदय रोग की संभावना भी बढ़ जाती है नियमित इलाज कराएं  किसी तरह की लापरवाही ना बरतें मेडिकल कॉलेज में  भारी संख्या में पुलिसकर्मी इलाज कराने पहुंच रहे हैं इलाज भी चल रहा है 


डॉ ज्ञानेंद्र कुमार  मनोरोग विभाग अध्यक्ष  मेडिकल कॉलेज झांसी 


अन्सार खान पत्रकार


7905251726