थाना प्रेमनगर स्थित बीएचईएल के पास सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। हादसे के बाद नाराज परिजनों ने आर्थिक मदद और ट्रैक्टर चालक पर कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार को झांसी-ललितपुर राजमार्ग पर जाम लगा दिया। इस बीच मौके से निकल रहे अफसरों ने समझाकर मामला शांत कराया। बता दें कि बबीना थाना क्षेत्र के भेल आरामशीन क्षेत्र के शांति नगर हरिजन कॉलोनी निवासी राजू सेन (45) भेल में संविदा कर्मी थे। मंगलवार की दोपहर वह घर पर भोजन करने के बाद दोबारा बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे। भेल के मुख्य द्वार के सामने उनको ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको उपचार के लिए भेल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया था। बुधवार सुबह घटना से गुस्साए परिजनों ने बीएचईएल के पास जाम लगा दिया। परिजन आर्थिक मदद देने और ट्रैक्टर चालक पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। जिस समय परिजन जाम लगाकर नारेबाजी कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी बबीना जा रहे थे। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने सभी को समझाकर मामला शांत कराया। परिजनों को आश्वासन मिलने पर वो माने।
अन्सार खान पत्रकार
7905251726