झांसी उत्तर प्रदेश
संदेश मानव समाज सेवी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद सादिक अली गरीबों के मसीहा बनकर सामने आए देश में करोना वायरस को लेकर लॉक डाउन की घोषणा के बाद ही संदेश मानव समाज सेवी संस्था के सभी पदाधिकारियों को आग्रह करते हुए जिम्मेदारियों पर लग जाने का आहवान किया था अपने अपने क्षेत्र में गरीबों की हर संभव मदद करें 25 मार्च से लगातार प्रतिदिन ढाई सौ से 300 लोगों को निशुल्क राशन सामग्री वितरण की जा रही है जिसमें 5 केजी
आटा शकर चावल तेल नमक सभी मसाले दाल सेनेटाइजर मास्क जरूरी सामग्री दी जा रही है संस्था के पदाधिकारियों ने ऐसे परिवारों को चिन्हित कर वास्तव में भुखमरी के कगार पर थे जो किसी से मांग नही सकते थे उन्हें भी रात के अंधेरे में राशन सामग्री पहुंचाई गई संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी सैयद सादिक अली ने कहा हम हर एक गरीब मजलूम बेसहारा के साथ हैं जब तक जान है हम संस्था के माध्यम से मदद करते रहेंगे कोई भी भूखा ना सोए संदेश मानव समाज सेवी संस्था आपके साथ है सभी को राशन वितरण करते समय स्वच्छ वातावरण व करोना जैसी महामारी से बचने के लिए बचाव का उपयोग बा पाठ पढ़ाया संस्था के सभी पद
अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं संस्थापक मोहम्मद कलाम कुरैशी ,सैयद वकार अली , महासचिव बबलू आजाद ,खुर्शीद अली, शरीफ खान कोषाध्यक्ष, वसीम अली, सैयद सोहेल अली, संजय जैन हैदर कुरैशी बॉबी खान खेमचंद कुशवाहा सूफी आरिफ कुरेशी राजकुमार रशीद अंसारी अजहर आजाद राशिद खान नीतू वर्मा अरबाब मकरानी आरिफ खान अनिल बर्मा आदि प्रमुख लोग अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं
एडिटर अन्सार खान पत्रकार
7905251726