अमर उजाला के नारी गरिमा के साझा संकल्प ‘अपराजिता: 100 मिलियन स्माइल्स’ के तहत सोमवार को संवाद का आयोजन हुआ, जिसमें महानगर की प्रबुद्ध वर्ग की महिलाओं ने हिस्सा लिया। सभी ने एक स्वर में निर्भया के गुनहगारों को बगैर किसी देरी के फांसी देने की मांग की। अमर उजाला कार्यालय में आयोजित संवाद में महिलाओं न कहा कि जब चारों गुनहगार दोषी साबित हो चुके हैं, तो ऐसे में उन्हें फांसी देने में देरी क्यों, ऐसे दरिंदों को एक दिन भी जीने का अधिकार नहीं है।
महिलाओं ने असंतोष जताते हुए कहा कि जब राष्ट्रपति भी दरिंदों की दया याचिका खारिज कर चुके हैं, तो फिर देरी क्यों? इस दौरान महिलाओं ने कठोर और त्वरित न्यायिक व्यवस्था बनाने पर भी जोर दिया।
संवाद में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डा. संध्या रानी, आर्यकन्या डिग्री कॉलेज की प्रधानाचार्य डा. अंजू दत्त, सामाजिक कार्यकर्ता सविता पचौरी, सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज की प्रवक्ता सुनीता तिवारी, आर्यकन्या डिग्री कॉलेज की डा. रीतम सिंह, गृहणी दीपा पस्तोर, गांधी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की चेयरमैन जयश्री साहू, वित्तीय सलाहकार विक्रमजीत कौर, शिक्षिक डा. निधि तिवारी, सिविल डिफेंस की घटना नियंत्रक अधिकारी प्रगति शर्मा, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की डा. यशोधरा शर्मा व डा. राधिका चौधरी मौजूद रहीं।