मध्यप्रदेश के बहुचर्चित व्यापमं घोटाले का मुख्य आरोपी शनिवार को इंदौर में एक स्कूल के कार्यक्रम में दिखाई दिया। इस कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री कमल नाथ भी मौजूद थे। घोटाले का मुख्य आरोपी जगदीश सागर डेली कॉलेज स्कूल के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान दिखाई दिया। इस कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भी मौजूद थे। काला चश्मा लगाए सागर ने पहले तो मीडिया से बचने की कोशिश की, बाद में कार्यक्रम स्थल से चला गया।
बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने व्यापमं घोटाले को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर खूब सवाल उठाए थे। सागर को इस घोटाने का मुख्य आरोपी पाया गया था और बाद में उसे हिरासत में लिया गया था।
बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने व्यापमं घोटाले को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर खूब सवाल उठाए थे। सागर को इस घोटाने का मुख्य आरोपी पाया गया था और बाद में उसे हिरासत में लिया गया था।
2013 में पकड़ा गया था मास्टर माइंड सागर
व्यापमं में गड़बड़ी का बड़ा खुलासा सात जुलाई, 2013 को पहली बार पीएमटी परीक्षा के दौरान तब हुआ, जब एक गिरोह का भंडाफोड़ इंदौर की अपराध शाखा ने किया। पुलिस ने 20 ऐसे लोगों के खिलाफ मामला दायर किया। इन मामलों में परीक्षा देने वाले छात्र की जगह किसी और ने परीक्षा दी।
मामले के मास्टर माइंड जगदीश सागर को पुलिस ने 16 जुलाई, 2013 को गिरफ्तार किया था। हाई कोर्ट ने इस मामले का संज्ञान लेकर हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज चंद्रेश भूषण की अध्यक्षता में अप्रैल, 2014 में एसआईटी का गठन किया था। बाद में सीबीआई ने 15 जुलाई को इस मामले की जांच अपने हाथ में ली थी।
मामले के मास्टर माइंड जगदीश सागर को पुलिस ने 16 जुलाई, 2013 को गिरफ्तार किया था। हाई कोर्ट ने इस मामले का संज्ञान लेकर हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज चंद्रेश भूषण की अध्यक्षता में अप्रैल, 2014 में एसआईटी का गठन किया था। बाद में सीबीआई ने 15 जुलाई को इस मामले की जांच अपने हाथ में ली थी।
सीबीआई की विशेष अदालत ने बहुचर्चित व्यापमं घोटाले के एक मामले में पिछले महीने दोषियों को सजा सुनाई थी। अदालत ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती घोटाले में दोषी ठहराए गए 31 लोगों में से 30 को सात साल और एक को 10 साल जेल की सजा सुनाई है।
इन आरोपियों को 21 नवंबर को दोषी ठहराया गया था। मुख्य दोषी मध्य प्रदेश के मुरैना निवासी प्रदीप त्यागी को 10 साल की सजा मिली। सजा पाने वाले ज्यादातर आरोपी मप्र के भिंड, मुरैना और ग्वालियर तथा यूपी के प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी जैसे बड़े शहरों के रहने वाले हैं।
इन आरोपियों को 21 नवंबर को दोषी ठहराया गया था। मुख्य दोषी मध्य प्रदेश के मुरैना निवासी प्रदीप त्यागी को 10 साल की सजा मिली। सजा पाने वाले ज्यादातर आरोपी मप्र के भिंड, मुरैना और ग्वालियर तथा यूपी के प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी जैसे बड़े शहरों के रहने वाले हैं।
अन्सार खान पत्रकार
7905251726