थाना प्रेमनगर क्षेत्र में दिलदहला देने वाली घटना में नगर पंचायत कर्मी जितेंद्र श्रीवास ने अपनी पत्नी व बेटे की गला दबाकर हत्या करने के बाद खुद फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह भाई के घर पहुंचने पर घटना की जानकारी हुई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकार लेकर तीनों शवों को कब्जे में लिया।
थाना प्रेमनगर के खेरा गांव निवासी जितेंद्र श्रीवास (35) मोंठ के नगर पंचायत में क्लर्क थे। शनिवार को घर पर उनकी पत्नी अनीता (35) काम कर रही थीं। बेटे अंशूल (11) के ट्यूशन से लौटने के बाद तीनों घर पर थे। इसी बीच जितेंद्र ने अपनी पत्नी व बेटे का गला दबाकर हत्या कर कर दी।
इसके बाद कमरा अंदर से बंद कर खुद फांसी लगा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जितेंद्र का भाई संजीव घर पहुंचा। जहां दरवाजा न खुलने पर सभी पड़ोसी की छत से कूदकर घर में प्रवेश किया। अंदर का कमरा बंद मिलने पर शक हुआ। गेट तोड़कर अंदर जाकर देखा तो सभी मृत पड़े थे। आनन-फानन में सभी मेडिकल कॉलेज लेकर भागे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
एडिटर अन्सार खान पत्रकार
7905251726