उन्नाव रेप पीड़िता को एयर एंबुलेंस से ले जाया जा रहा है दिल्ली

उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के दिल्ली पहुंचने से पहले उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल पहुंच चुकी है। मीडिया से बात करते वक्त उन्होंने बताया कि वह पीड़िता से मिलने आई हैं। उन्होंने कहा कि यह एक जघन्य अपराध है। महिला आयोग ऐसे दोषियों के लिए फांसी के सजा की मांग करती है।  उन्होंने बताया कि महिला आयोग के उपाध्यक्ष ने यूपी पुलिस के आला अधिकारियों से बात की है, जिसमें उन्हें बताया गया कि पीड़िता को एयर एंबुलेंस के द्वारा कुछ ही देर में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल लाया जाएगा। एंबुलेंस में पीड़िता के अलावा उनके भाई भी हैं।


 


अनसार खान पत्रकार 


7905251726